एजेंसी. आमतौर पर लोग ISIS के खतरे को ज़्यादा नहीं आंकते क्यूंकि ISIS की पैठ उनके देश में नहीं है। इक्का दुक्का कभी कोई देश से ISIS में शामिल होने के लिए देश से भाग भी जाए तो लोग ऐसी ख़बरों को ज़्यादा महत्व नहीं देते। पर कल एक ऎसी खबर आई कि पूरे विश्व के युवा अचानक ही ISIS से लड़ने को तैयार हो गए।

अचानक ही फेसबुक पे ISIS के खिलाफ हज़ारों पोस्ट और वीडियोज़ शेयर किये जाने लगे। सभी लोग असमंजस में पड़ गए कि ये अचानक क्या हो गया। एक युवक ने लिखा ”मैं भारत सरकार से गुज़ारिश करता हूँ कि वो मुझे ISIS से लड़ने सीरिया भेज दें। मैं एक एक आतंकवादी को मार गिराऊंगा।” तभी युवक की माँ ने कमेंट किया कि ”पागल है क्या? क्या अचानक ISIS से लड़ना है ?” युवक इससे पहले कि असली वजह लिखता उसने स्टेटस ही डिलीट कर दिया। युवक के पिता भी चिंतित नज़र आए पर पत्नी के डर से कोई कमेंट नहीं किया।
हम आपको असली वजह बताते हैं , दरअसल ISIS ने मिआ खलीफा को धमकियाँ दी हैं कि वो उनका सर कलम कर देंगे। इसी विश्व के सिंगल युवक दुखी हैं और डरे हुए हैं और मिआ के लिए अपनी जान देने तक को तैयार है।