नई दिल्ली. समाजसेवी अन्ना हजारे शुक्रवार से एक बार फिर अनशन की राह पर हैं। अन्ना रामलीला मैदान में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहे हैं। हालांकि उनकी प्रमुख मांगों में अभी भी लोकपाल विधेयक को पारित कराना शामिल है। लेकिन इसके अलावा भी वो 6 अन्य मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

फेकिंग न्यूज़ की टीम अन्ना के आंदोलन स्थल पर पहुंची तब हमने वहां इकट्ठा हुए लोगों से बात की। एक आंदोलनकारी जो ज़ोर ज़ोर से ‘हमारी माँगे पूरी करो, अन्ना तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं’ चिल्ला रहा था, जब हमने उससे पूछा कि सभी मांगों में से कौनसी मांग उसके नज़रिये से सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है तो उसके पास कोई जवाब नहीं था। हमने कई और लोगों से यही सवाल पूछा तो किसी के पास कोई जवाब नहीं था। आखिरकार जब एक व्यक्ति से हमने पूछा कि जब इन लोगों को अन्ना हज़ारे की मांगें तक पता नहीं हैं तो ये लोग यहां इकट्ठा किस कारण हुए है, तब उसने बताया कि “हम सभी लोग पास वाली एक योगा क्लास के मेंबर हैं। पिछले दो महीने से हम लोग वज़न घटाने के लिए योग कर रहे हैं पर कुछ फायदा नहीं हो रहा था। तब मैंने इन लोगों को सुझाव दिया कि अन्ना के अनशन में चलते हैं। वहां हम लोगों को भूखा रहना पड़ेगा और मीडिया वालों के 24 घंटा जमा होने के चलते हम लोगों को खाना खाने का मौका भी नहीं मिलेगा।” आंदोलन में इकट्ठा हुए सौ में से तकरीबन 40 लोग इसी योगा क्लास के सदस्य हैं।”